Tuesday 1 June 2021

बच्चों के हाथों में कलम


अपने पढ़ाए बच्चे

जब बड़े हो जाते हैं

खुद अपने पैरों पर

खड़े हो जाते हैं

गौरवान्वित करते हैं हमें

हमारे अरमानों को

पंख लगा देते हैं

सपनों में सुंदर रंग

भर देते हैं

ये बच्चे हमें

विश्वास दिलाते हैं

बेहतर वर्तमान और

सुरक्षित भविष्य का

इन बच्चों के कंधों

पर सुरक्षित लगता है

देश का भविष्य

मिलने पर

बोलते हैं-

हमें याद है

आपका दिया नारा-

“कलम की ताकत

सच्ची विरासत"

ये बच्चे कलम पर

मेरे भरोसे को और ज्यादा

पुख्ता करते हैं।


सर्वाधिकार@बिभा कुमारी