Monday 5 December 2022

धूप में बारिश

 धूप में बारिश


होती है जब

धूप में बारिश

कारण ढूंढता है

मन-मस्तिष्क

विज्ञान क्या कहता है

याद नहीं

भूगोल में जो पढ़ा

वह भी

याद नहीं

याद है तो बस

लोक में प्रचलित

कथन

जिसका न

विज्ञान से

लेना-देना

न भूगोल से

न ही

कार्य-कारण संबंध से

पर लोक प्रचलित 

कथन है

जब गीदड़ का

ब्याह होता है

तो होती है

धूप में बारिश

यह बेतुका

उत्तर 

याद रह जाता हर बार

और भूल जाते

हैं बार-बार दुहरा कर

पढ़ने के बावजूद भी

तमाम

वैज्ञानिक-तार्किक

कारण।


No comments:

Post a Comment